Connect with us

Uncategorized

भंडारीबाग आरओबी प्रोजेक्ट:डीएम सविन बंसल ने किया निरीक्षण,लेटलतीफी पर सख्त,नोडल अधिकारी नियुक्त

Ad

देहरादून: भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजना में अब जल्द काम की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज मौके पर पहुंचकर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी क्षम्य नहीं होगी। जनहित और विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्माण कार्यों की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने एसडीएम सदर और लोनिवि के एक्सईएन को नोडल अधिकारी नामित किया है। ये अधिकारी रेलवे विभाग के साथ समन्वय कर गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट सहित सभी कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे जिलाधिकारी ने कहा कि वह स्वयं भी इस परियोजना की प्रगति पर नजर रखेंगे।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि शहर के बीचों-बीच वर्षों से अधूरा छोड़ा गया यह प्रोजेक्ट आम जनता के लिए बड़ी असुविधा का कारण बन रहा है। लोगों को आए दिन जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इस ओवरब्रिज के बन जाने से सहारनपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रिंस चौक तथा हरिद्वार रोड के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News