Connect with us

उत्तराखंड

बालाजी मंदिर समिति अब तक 48 गरीब कन्याओं का करा चुकी है विवाह


कोटद्वार-विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बालाजी मंदिर सेवक समिति द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया ।

ऋतु खण्डूडी ने बताया कि बालाजी मंदिर समिति द्वारा लगातार समाज में रहकर सामाजिक कार्य किए जाते रहे है उन्होंने बताया आज समिति द्वारा बालाजी मंदिर में दो कन्याओं का विवाह करवाया गया।मंदिर समिति के द्वारा अब तक 48 कन्याओं का विवाह करवा चुके हैं।सभी के सहयोग से यह विवाह संपन्न करवाये जाते हैं ओर नवदम्पति को गृहस्थ जीवनयापन को शुरू करने का सभी सामान दिया जाता है।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार कौड़ियां निवासी आयु० सुनेना संग दुधारखाल निवासी चि० सूरज सिंह और मानपुर निवासी आयु० निर्मला संग रीठाखाल निवासी चि० नीरज सिंह के सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देकर उन्हें सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी।उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और उनकी इस पहल के लिए उनका आभार किया।

उन्होंने बताया समाज में यदि हम इस तरह के कार्य करते है तो कई गरीब परिवार की बेटियों को एक नया जीवन शुरू करने की प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर डॉ माहेश्वरी ने उन सभी को सम्मानित किया जिन्होंने माता वैष्णो देवी की गुफा के दौरान श्रद्धा भक्ति से सेवा दी थी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News