Uncategorized
आपदा के समय पर भी एआरटीओ की चल रही मनमानी,मालन नदी फंसे ट्रक चालकों के काट रहा चालान,गैस एजेंसी की मालिक अनीता आर्य को रिसीविंग देने से किया इंकार
कोटद्वार-कोटद्वार में एआरटीओ की मनमानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।आपदा के समय पर स्थिति को समझते हुए मदद करनी चाहिए उल्टे एआरटीओ पूरी तरह से दबंगई पर उतरा हुआ है।
मालन नदी के पुल पर फंसे ट्रकों के ड्राइवरों के भी उल्टे सीधे चालान करके आपदा के समय पर उनको परेशान किया जा रहा है।वही आज का एक ताजा मामला और सामने आया गैस एजेंसी की मालिक अनीता आर्य की गाड़ी का चालान काटते हुए गाड़ी ही चीज कर डाली चालान भुगतने पहुंची अनीता आर्य को रिसीविंग देने से इनकार कर दिया उन्होंने बताया कि गाड़ी में 55 सिलेंडर भरे हुए हैं जिनमे एक सिलेंडर भरा हुआ है…55 सिलेंडर की रिसीविंग मांगने पर एआरटीओ ने साफ इनकार कर दिया और रिसीविंग नहीं दी।जबकि भरे सिलेंडर से कोई घटना होने की संभावना भी हो सकती है। जिसकी सारी जिम्मेदारी एआरटीओ की होगी।वही अनीत आर्य ने एआरटीओ के खिलाफ कोटद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।