उत्तराखंड
स्टेशन पर शराब की दुकान में बिक रही ओवररेट,310 की बोतल बेच रहे 330 में,आबकारी विभाग मौन
कोटद्वार-कोटद्वार में शराब के ठेके वालों की मनमानी चल रही है।290 में बिकने वाली बोतल पर 310 का स्टिकर लगाने के बाद भी ₹330 की बेच रहे हैं।शराब के शौकीन एक व्यक्ति ने बताया कि पुराने रेट की शराब पर नए स्टीकर लगा दिए गए हैं और उसके बाद भी ओवर रेट में बेच रहे हैं।
कोटद्वार के स्टेशन पर बने ठेके की दुकान पर स्टीकर लगाने के बाद भी 20 से 30 रुपये ज्यादा लिए जा रहे हैं।वही आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है की पुराने साल की शराब की बोतलों पर नए स्टिकर लगाकर बचने की परमिशन है।जब स्टिकर से भी ज्यादा पैसे लेने की बात उनसे पूछी गई तब वह ओवर रेट पर कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए।