Uncategorized
शराब की दुकान खोलने पर विधायिका ओर मेयर हुई आमने सामने
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के दुर्गापुरी इलाके में शराब का ठेका ख़ोले जाने के मामले में मेयर कोटद्वार और विधानसभा अध्यक्ष आमने सामने हैं….
कोटद्वार मेयर हेमलता नेगी ने यहां तक कह दिया कि शराब का ठेके को लेकर निगम से कोई noc दी गई हो , या उन्होंने ठेका खोलने की बात कही हो तो वो इस्तीफा देने को तैयार हैं , नही तो विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी अपने विधायक पद से इस्तीफा दें..
दरअसल दुर्गापुरी इलाके में शराब का ठेका ख़ोले जाने को लेकर इनदिनों लोग विरोध कर रहे हैं,
विरोध के दौरान स्थानीय लोगों ने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी से मुलाकात की तो ऋतु खंडूरी ने कहा कि नगर निगम से NOC मिलने और मेयर के कहने पर शराब का ठेका खोला जा रहा है। वहीं विधायक ऋतु खंडूरी के बयान के पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी ऋतु खंडूरी पर हमला बोला है ।