Connect with us

Uncategorized

पहाड़ों पर हो रही बारिश से कोटद्वार के नदी नाले फिर उफान पर,बारिश के नाम से भी लोगों को सताने लगा है ख़ौफ़

कोटद्वार-पहाड़ों पर एक बार फिर बारिश होने लगी है।जिससे कोटद्वार के नदी नाले उफान पर हो गए हैं।पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते कोटद्वार की मालन,सुखरौ, खोह व पनियाली गदेरा सभी उफान पर आ गए हैं….और बारिश को देखकर अब लोगों में भी दहशत होने लगी है।

वहीं नगर निगम की टीम नगर आयुक्त के नेतृत्व में नदी किनारे रहने वालों को एलाउंसमेंट के जरिए सतर्क कर रही है…साथी ही उन्होंने कहा नदी किनारे रहने वाले लोग वहां से हट जाए जिससे किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि ना हो सके।क्योंकि जिस तरह से बारिश से नदी नाले उफान पर है तो कहीं ना कहीं भूकटाव हो रहा है।जिस कारण अब तक कई मकान नदी में चुके हैं।

More in Uncategorized

Trending News