उत्तराखंड
सिद्धबली बाबा के वार्षिकोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने की पूजा अर्चना
कोटद्वार- कोटद्वार में चल रहे हैं सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने सुबह सिद्धबली मंदिर में पहुँचकर वार्षिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया और भगवान की पूजा अर्चना की..सुबह तकरीबन 6.30 बजे ऋतु खण्डूरी सिद्धबली मन्दिर पहुँची
जहां पर उन्होंने पहले आरती में हिस्सा लिया और उसके बाद यज्ञ हवन में भी शामिल हुई…ऋतु खण्डूरी ने कहा कि सिद्धबली महोत्सव से पूरे कोटद्वार का माहौल भक्ति मय हो चुका है।