Uncategorized
ओवरलोडिंग गाड़ियों को आयुक्त द्वारा पकड़ने से आरटीओ चेक पोस्ट सवालों के घेरे में,सालों से कोटद्वार में ही हैं तैनात कर्मचारी
कोटद्वार-कोटद्वार में आजकल नगर आयुक्त के कारनामे चर्चा का विषय बने हुए हैं।ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ कर निगम के बाहर खड़ा किया हुआ है।
नगर आयुक्त के द्वारा ओवरलोडिंग गाडियों को पकड़ना कहीं न कहीं आरटीओ चेक पोस्ट पर सवाल खड़े करता है।चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी सालों से यही तैनात हैं।उनका कहीं भी अन्य जगह स्थानांतरण नही हुआ है।जिसके चलते उनकी मनमानी देखने को मिलती रहती है।ओवरलोड गाडियों को देख कर आंखे मूंद लेते हैं।शायद यही वजह है कि आरटीओ की जिम्मेदारी नगर आयुक्त निभा रहे हैं।
लेकिन नगर आयुक्त को भी चाहिए कि वह संयुक्त टीम के साथ गाड़ियां पकड़े तो गाड़ी मालिकों के लिए चालान की प्रक्रिया सुविधा जनक हो जायेगी।