Connect with us

Uncategorized

अमेजॉन से 23 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा भारी,कैमरे के लैंस की जगह भेजा चॉपर

कोटद्वार – ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा आने के बाद आम आदमी के लिए घर बैठे ही खरीदारी करना आसान हो गया है. लेकिन इस सुविधा की वजह से धोखाधड़ी भी बढ़ी है. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हर दूसरे तीसरे शख्स को नकली सामान मिलता है.ऐसी ई-कॉमर्स कम्पनियों के खिलाफ लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं.


ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है।अमेजॉन से ऑनलाइन कैमरे का लैंस मंगवाया गया।जिसकी कीमत 23 हजार थी।जब कोरियर बॉय देने घर गया तब ग्राहक को शक हुआ।जिस पर उन्होंने डिब्बा खोलने का आग्रह किया लेकिन कोरियर बॉय ने मना कर दिया।जिस पर ग्राहक ने उसी के सामने डिब्बा खोला तो उसमें लैंस की जगह चॉपर निकला।ग्राहक ने पेमेंट करने से इनकार कर दिया।कोरियर बॉय ने कम्पनी में बात करवाने के बाद अमेजॉन पेमेंट देने के लिए राजी हुए।अब अमेजॉन पैसे वापस करता है या नहीं यह दो चार दिन बाद ही पता चल पाएगा।फिलहाल23 हजार का चूना ग्राहक को लग गया है।

More in Uncategorized

Trending News