उत्तराखंड
कोटद्वार वन विभाग के डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत के असामाजिक तत्वों ने मारा पत्थर,सिर पर आए तीन टांके,थाने में दी तहरीर
कोटद्वार-कोटद्वार के डिग्री कॉलेज के पास डिप्टी रेंजर के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर दी।जिसमें उनके सिर पर चोट आई हैं।कोटद्वार के बेस अस्पताल में उनका उपचार करवाया जा रहा है।
वही डॉक्टर के मुताबिक उनके सिर पर तीन टांके आए हैं और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।वही डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने बताया कि दो स्मैकची स्मैक पी रहे थे ओर नशे में धुत्त थे।उनसे मना किया गया तब उनमे से एक रेंजर के सिर पर पत्थर मार कर भाग गया।पत्थर लगने से वह घायल हो गए।कोटद्वार थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।