उत्तराखंड
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद गहरी नींद से जागा कोटद्वार प्रशासन निकला छापेमारी करने,एक कोचिंग सेंटर को किया सीज
कोटद्वार-हमारे देश मे जब तक कोई हादसा न हो तब तक सरकारी तंत्र की नींद नही खुलती।कोटद्वार में सालों से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं।लेकिन कभी भी प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों की चेकिंग करना तो दूर उनमें झांकना तक जरूरी नहीं समझा।दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद सोया हुआ कोटद्वार प्रशासन हड़बड़ाहट में उठा और आज शहर के तमाम कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी की…
इस दौरान गोनियल मार्केट में बेसमेंट में चल रहे एक कोचिंग सेंटर को मौके पर सील कर दिया गया जबकि अन्य कोचिंग सेंटर में भी तमाम तरह की खामियां मिली है…कई कोचिंग सेंटर में वेंटीलेशन की व्यवस्था,अग्निसमन उपकरणों की उचित व्यवस्था ना होना पाया गया… प्रशासन की टीम ने ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों को चेतावनी देते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए…