उत्तराखंड
सुखरो देवी मंदिर समिति के विवाद मामले में प्रशासन ने मंदिर समिति की सम्पत्ति को किया सील
कोटद्वार-कोटद्वार के सुखरो देवी मंदिर समिति के विवाद मामले ने तूल पकड़ लिया है… प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मंदिर समिति की सम्पत्ति को सील कर डाला…

शुक्रवार को प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मंदिर पहुँची और समिति से जुड़े तीन कमरों को सील कर दिया…जिसमें एक लाइब्रेरी का कमरा भी शामिल है….यही नहीं, मंदिर के भीतर लगे दान पात्रों को भी सील कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह दान की निकासी ना की जा सके….
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
