उत्तराखंड
आबकारी विभाग गहरी नींद से जाग कर अवैध शराब पर कब लगाएगा रोक,पुलिस की कार्यवाही पर क्यों बोखलाए कुछ लोग
कोटद्वार-कोटद्वार में आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया है।कोटद्वार के गली गली में अवैध रूप से शराब बिक रही है। लेकिन आबकारी विभाग को दिखाई नहीं दे रहा है।आँख,नाक बंद करके बैठा हुआ है।चुनाव के दौरान भी पुलिस के द्वारा ही लगातार शराब पकड़ी जाती रही….
आबकारी विभाग जिसका काम ही शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाना है उनकी नाक के नीचे भी शराब बिकती रहती है…ओर जानकारी होने के बाद भी अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही नही की जा रही है।इससे तो ऐसा लगता है कि सब मिलीभगत से खेल चल रहा है।आबकारी विभाग सिर्फ नाम का विभाग बनकर रह गया है।कोटद्वार में कल देर शाम शराब पकड़ी गई जिसके बाद से कुछ लोग सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय हो गए हैं जैसे उनके किसी खास चहेते की शराब पकड़ी गई हो।हालांकि पुलिस भी कोई ईमानदारी का तमगा लेकर नही चलती है।लेकिन पुलिस की कार्यवाही पर कुछ लोग बुरी तरह से बोखलाए हुए हैं।आखिर क्यों ?