उत्तराखंड
विकास की बात करने वाले नेताओं को शर्मसार करती तस्वीर,बीमार महिला को 5 किमी चलकर डंडी-कंडी से पहुंचाया अस्पताल
उत्तराखंड में पहाड़ों में रहने वालों का जीवन समस्याओं से भरा होता है।जो पहाड़ पर्यटकों को लुभाते हैं वहीं दूसरी ओर वहां रहने वालों का जीवन कठिनाइयों से भरा होता है।चमोली जिले के दशोली विकासखंड दूरस्थ इराणी गांव की बीमार बिमला देवी को ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर डंडी कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया।
भारी बारिश व सड़क निर्माण के चलते गांव के पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए है। जिससे बीमार बीमला देवी को अतिरिक्त 5 किलोमीटर पैदल डंडी-कंडी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में बीमार महिला का डाक्टरों के उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिरही निजमुला मोटर मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। पाणा, इराणी, झिंझी, भनाली, धार किमाला आदि गांवों का संपर्क कट चुका है। जिससे ग्रामीणों को अतरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड रही है।