Connect with us

उत्तराखंड

जिलाधिकारी आवास के सामने पोस्ट ऑफिस के बाहर जलभराव में पनप रहे मच्छर, विभाग बने मूक दर्शक

कोटद्वार-कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के बाहर बीते एक साल से नाला बह रहा है।जिसे पीडब्ल्यूडी के द्वारा अभी तक ठीक नही करवाया गया जिससे नाली टूट जाने पर वह नाले में तब्दील होती जा रही है….ठीक उसके सामने पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी का आवास भी है…और वही जिलाधिकारी के आवास से लगा हुआ उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का आवास और तहसील भी है।बताते चले कि वर्तमान में जिलाधिकारी गढ़वाल ही नगर निगम कोटद्वार के प्रशासक भी हैं।

तस्वीरों में साफ देख सकते हैं नाले में गंदगी के साथ-साथ मच्छर भी पनप रहे हैं।जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।एन एच 534 पर एक तरफ पोस्ट ऑफिस और दूसरी तरफ जिलाधिकारी का आवास के सामने ही ऐसी स्थिति है।कोटद्वार के दूसरे क्षेत्रों में कैसी स्थिति होगी यह बताने की आवश्यकता नही है।पोस्ट ऑफिस में आने वाली आम जनता को बदबू के कारण परेशानी होती है।लेकिन साल भर से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी वहाँ की स्थिति जस की तस बनी हुई है।जिलाधिकारी के आवास के बिल्कुल सामने होने से ऐसा नहीं है उनकी नजर उस पर न पड़ी हो ऐसा नहीं हो सकता…लगता है उन्होंने भी इसको अनदेखा कर दिया है।ऐसे में कोटद्वार की आम जनता का भगवान ही मालिक है।

हालांकि सफाई का जिम्मा नगर निगम का है।जब तक नाली ठीक नहीं होती है।वहाँ जलभराव की स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी।वही से स्थानीय दुकानदार पीने का पानी भरते हैं।पेड़ कटवाने के बाद एन एच को गड्ढा भरवा देना चाहिए था।हर विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को ही भुगतान पड़ता है।जब प्रशासन अपने आगे की गंदगी साफ करवाने में नाकाम साबित हो रहा है तो शहर की कैसे होगी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News