उत्तराखंड
निकाय चुनाव में मतदाताओं में मतदान करने के लिये देखा जा रहा खासा उत्साह
कोटद्वार- में सुबह से मतदाताओं की लगी लाइन
कोटद्वार- कोटद्वार नगर निकाय चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है।

मतदाताओं में मतदान करने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है।कुछ ऐसे युवा भी देखने को मिले जो पहली बार वोट डाल रहे थे वही वोटर का कहना है।बस्ता लेकर बैठे टेबल पर पार्टी के बैनर ओर पट्टे रखे हुए हैं।जोकि गलत है।
कि हमने जो शहर का विकास, साफ-सफाई, बिजली,पानी आदि की समस्याओं से व आवारा पशुओं,अतिक्रमण से शहर को मुक्त करवा सके यही सोचकर हमने वोट किया है।
