Connect with us

Uncategorized

लकड़ी पड़ाव के पौधा को किया चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार,कोटद्वार पुलिस ने भेजा बड़ी हवेली

पौड़ी गढ़वाल-/कोटद्वार-यमकेश्वर के रहने वाले अभिषेक निवासी पोखरी यमकेश्वर पौडी गढवाल ने थाना आकर एक तहरीर 2 युवक मोटर साईकिल सवार नाम पता अज्ञात द्वारा वादी का मोबाइल वीवो Y12 कम्पनी का छीनकर भागने सम्बन्धी दाखिल किया था।

जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 151/2023 धारा 356/379 भादवि पंजीकृत किया गया।कोटद्वार थाने से टीम गठित की गयी।जिसमें गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व अपने अथक प्रयास से मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त नदीम उर्फ पौधा पुत्र नसीम अहमद निवासी लकड़ी पड़ाव मदिना मस्जिद के पास कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल मय मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध थाना कोटद्वार में पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

More in Uncategorized

Trending News