उत्तराखंड
लैंसडाउन के एक होटल मालिक पर लगा पर्यटको से धोखाधड़ी करने का आरोप,होटल मालिक धामी सरकार पर लगा रहे बट्टा
लैंसडाउन/कोटद्वार-उत्तराखंड अथिति देवों भव: के नाम से जाना जाता है।लैंसडाउन अपनी शांत वादिओं और खूबसूरती के लिए के लिए जाना जाता है।गर्मियों की छुट्टियां होते ही पर्यटकों का यहाँ तांता लगा रहता है।लेकिन ये शांत वादिया होटल मालिकों की वजह से बदनाम होती दिख रही है।जहाँ एक ओर चार धाम यात्रा कोटद्वार से भी करवाने की लगातार कोशिश की जा रही है।वही दूसरी ओर होटल मालिकों का पर्यटकों से दुर्व्यवहार करना उत्तराखंड की धामी सरकार पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है।
ताज़ा मामला आज का है जहां उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लैंसडाउन घूमने आये पर्यटको ने होटल मालिक पर तय सर्विस ना देने और होटल के पैसे जबरन वसूलने का आरोप लगाया है।पर्यटको का कहना है की उन्होंने लैंसडाउन के एक होटल मे 80 हजार में दो दिन की बुकिंग की थी।जिसका उन्होंने 5000 रुपये के हिसाब से 40 हजार एडवांस दिया।होटल में 10 बजे पहुंचने के कई घण्टों बाद 12 बजे का कह कर 2 बजे रूम दिये गए जिनमे साफ सफाई नही थी।जिससे परेशान होकर हमने रूम छोड़ दिया और होटल वालो ने महिलाओ के साथ भी बतमीजी की है।वही मैनपुरी से आये पर्यटकों को आगे भी घूमने का प्लान था लेकिन उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद उन्होंने कहा उत्तराखंड में दुबारा नही आएंगे।मामला कोटद्वार थाने पहुंचा थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेते हुए किसी तरह मामले को शांत करवाया।