Uncategorized
कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के बगनाला समेत आधा दर्जन गांव के किसान जान जोखिम में डाल कोटद्वार मंडी में ला रहे सब्जियां
कोटद्वार- कोटद्वार से सटे उत्तरप्रदेश के बगनाला, शाहजहांपुर समेत प्रेमनगर और आधा दर्जन गांव के किसान इनदिनों जान का जोखिम उठाकर कोटद्वार पहुँच रहे हैं…दरअसल सनेह इलाके से पाखरो जाने के लिए बीच मे खोह नदी को पार करना पड़ता है…
पाखरो के पेशी बॉर्डर एरिया में रहने वाले किसानों के लिए कोटद्वार की सब्जी मंडी ही नजदीक का सबसे बाजार है जहाँ वो अपनी सब्जियां बेच सकते हैं…लेकिन खोह नदी इनदिनों अपने उफान पर है ऐसे में किसान अपनी जान हथेली में रखकर उफनती नदी को पार उत्तराखंड में सब्जियां लाते हैं….खेतों में अपनी मेहनत बर्बाद ना हो इसके लिए सिर पर सब्जियों के कट्टे रखकर उफनती नदी को पार कर किसान कोटद्वार पहुँचते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।