Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में दो दिन में डॉग बाइट के आये 55 केस,बेस अस्पताल में लगी भीड़

Ad


कोटद्वार-कोटद्वार में लावारिश कुत्तों से निजात दिलाने के मामले में नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है।एक ही दिन में कोटद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में बंदर,बिल्ली व लावारिस कुत्तों ने दो दिनों में 55 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया।

इन घायलों में तीन पुलिसकर्मी और आठ स्कूली बच्चे तक शामिल रहे।बेस अस्पताल में दो दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने वालों की दिनभर भीड़ हुई है।कोटद्वार के गाड़ीघाट, सिंबलचौड,कोड़िया, सिताबपुर,लालपानी सहित अन्य कई स्थानों पर लावारिश कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने का मामला सामने आया है।ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजते और लाते समय विशेष ध्यान दे और खुद का भी ध्यान रखें।

नगर निगम में बार बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।जिस कारण लोगों में आक्रोश है।वही डॉ दिनेश का कहना है कि दो दिनों से डॉग बाइट के मामले बहुत ज्यादा आ रहे हैं।

Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News