उत्तराखंड
आईएचएमएस कालेज में 28 छात्र-छात्राओं का हुआ हिटाची की आईटी कंपनी में चयन
तीन लाख का पैकेज, यातायात और भोजन मिलेगा निशुल्क, छात्रों में खुशी का माहौल
- शनिवार को कालेज में हिटाची जापन की आईटी कंपनी ग्लोबल लॉजिक टैक्नोलॉजी ने किया था पूल कैंपस का आयोजन
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से आयोजित पूल कैंपस में 28 छात्र-छात्राओं का चयन हिचाटी की आईटी कंपनी में हुआ है। कंपनी की ओर से एसोसिएट एनलिस्ट के पद पर करीब तीन लाख के पैकेज का ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।

बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कॉलेज के ईडी अजय राज नेगी ने बताया कि गत शनिवार को आईएचएमएस कॉलेज परिसर में जापान की कंपनी हिटाची की आईटी कंपनी ग्लोबल लॉजिक टैक्नोलॉजी की ओर से पूल कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज, भगवंत ग्लोबल यूनिर्वर्सिटी, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के करीब 69 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बताया कि पूल कैंपस में बीसीए, बीएससी, बी कॉम, बीएससी-आईटी और एमबीए में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। कंपनी के सीनियर एचआर सहित अन्य अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के तीन राउंड में साक्षात्कार लिए। इसके बाद 28 छात्रों का चयन एसोसिएट एनलिस्ट के पद करने के बाद चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है। ईडी ने बताया कि चयनित छात्रों को प्रारंभिक तौर पर पौने तीन लाख से तीन लाख रुपये का वर्षिक पैकेज दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली, एनसीआर और गुरुग्राम से यातायात की सुविधा और दिन का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
चयनित होने वालों में आईएचएमएस कालेज से अनुज रावत, रितु नेगी, सौरभ नेगी, अनमोल सिंह नेगी, अमन नेगी, अमन थपलियाल, देवाशीष कौशिक, निकिता बलोधी, कमल सैनी, साक्षी रावत, तान्या रावत, सिद्धार्थ नेगी, विेकास पंत, मानषी बिष्ट, शिवांशी अग्रवाल, महक और ईशा, बीजीयू से प्रिया बिष्ट, सुशांत, सिम्य, आरती, हिमानी, तनिष्का पटवाल और कनिष्का रावत, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से दीपांशु नेगी, सत्यम अग्रवाल और नंदनी गुप्ता, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एक छात्र विवेक नेगी का कंपनी में चयन हुआ है।



