Connect with us

उत्तराखंड

230 निराश्रित गौवंशों के गले मे लगाए जा चुके हैं रेडियम बैंड,निराश्रित गौवंशों के गले में रेडियम बैंड होने से दुर्घटनाओं में आएगी कमी

कोटद्वार-नगर निगम कोटद्वार में जिलाधिकारी/प्रशासक के निर्देश पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में निराश्रित गौवंश जो सड़कों पर घूम रहे है…ओर उनसे चोटिल होने की सम्भावना बनी रहती है।

सुरक्षा की दृष्टि से सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना को रोकने के लिए आवारा घूम रहे पशुओं के गले में रेडियम बैण्ड बाँधे जाने का अभियान नगर निगम कोटद्वार की ओर से चलाया जा रहा है।अब तक 230 आवारा गौवंशों के गले में रेडियम बैण्ड बांधे जा चुके हैं।यह कार्य 4 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।रेडियम बैंड लगने से निराश्रित गौवंशों से होने वाली दुर्घटनाओं में कुछ कमी आ सकेगी।

More in उत्तराखंड

Trending News