Uncategorized
हेरि के आगे नतमस्तक हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी,फोटो से स्पष्ट हो रही कार्यवाही
कोटद्वार के प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूल जाने को लेकर लगातार अभिभावक शिकायत कर रहे थे..जिसका संज्ञान आज मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लिया..ओर कोटद्वार पहुँच कर दो प्राइवेट स्कूलों पर छापेमारी की।कोटद्वार पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी छापेमारी करने गए एक प्राइवेट स्कूल के आगे नतमस्तक नजर आए।विशेष स्कूल पर क्या कार्यवाही की गई है
यह फ़ोटो से स्पष्ट देखा जा सकता।उन्होंने मीडिया को बाहर ही रुकने के आदेश दे डाले।जिस पर मीडिया ने नाराजगी जाहिर की।वही दूसरी ओर एक दूसरे स्कूल में छापेमारी के दौरान मीडिया की याद आई।शिक्षा विभाग ने हर प्राइवेट स्कूल के लिए अलग अलग नियम कानून बना रखें हैं।स्कूलों की छापेमारी के दौरान मीडिया को रहना है या नही यह स्कूल के रुतबे पर निर्भर करता है।जनहित में की जा छापेमारी में मीडिया को दूर रखना अधिकारी संदेह के घेरे में आते हैं।छापेमारी के दौरान एक स्कूल में किताबें बेचने की जानकारी मिलने पर स्कूल के स्टोर रूम को सीज कर दिया गया.
वही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हेरिटेज एकेडमी ने राज्य से एनओसी नही ली हुई है जिसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है,अगर एनओसी शिक्षा विभाग में जमा नही होती तो विभाग द्वारा सीबीएसई बोर्ड की मान्यता रद्द करने के लिए लेटर जारी कर दिया जाएगा।इसी स्कूल की जमीन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा जमीन पर हाई कोर्ट से स्टे लिया हुआ है जिसकी प्रमाणित प्रति 5 दिन में विभाग में जमा करने का समय दिया है।समयावधि में जमा न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।