Uncategorized
लैंसडाउन का राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बंद होने की कगार पर
कोटद्वार-होनहार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के मकसद से लेन्सडौन के जयहरीखाल में खोला गया राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय आखिरकार बन्द होने जा रहा है…सरकार ने स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे स्कूली बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। तो वहीं आक्रोशित बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर अपना विरोध शुरू कर दिया है।
पढ़ाई में अव्वल बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने प्रदेश में चार जगह अभिनव विद्यालय खोले थे। इसी के तहत लेन्सडौन के जयहरीखाल में भी अभिनव विद्यालय खोला गया था जहां पर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही ड्रेस और किताबों भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती थी , इसके अलावा भविष्य में हॉस्टल की भी सुविधा दी जानी थी । लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से अब इन सभी विद्यालयों को बंद कर उनमे पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं आदेश आने के बाद से बच्चों और अभिभावकों में खासा आक्रोश है। सरकार के खिलाफ बच्चों ने स्कूल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है, हाथ मे तख्ती लिए बच्चों और उनके पेरेंट्स ने सरकार पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं। बच्चों का कहना है कि अभिनव विद्यालय में उनकी पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में होती थी लेकिन अब उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है जहां उनकी पढ़ाई हिंदी मीडियम में होगी , इसके अलावा उन्हें अब किसी तरह की कोई सुविधा नही दी जाएगी। बच्चों ने सरकार को चेतावनी देते हुए किसी भी हालत में स्कूल ना छोड़ने की बात की है। बच्चों का कहना है कि स्कूल जबरन बन्द की जाएगी तो वो पढ़ाई छोड़ घर बैठ जाएंगे।
वहीं पूरे मामले में लेन्सडौन विधायक दिलीप रावत का कहना है कि उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस पूरे मामले में बात की है और बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द कोई हल निकालने को कोसिस की जा रही है।
अभिनव विद्यालय में बच्चों का चयन उनकी प्रतिभा के अनुसार किया जाता है, ऐसे में स्कूल से हर साल बेहतर रिजल्ट मिलता है साथ ही होनहार बच्चों की प्रतिभा भी निखरती है। ऐसे में स्कूल को बंद करने का आदेश बच्चों के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ जैसा है।