कोटद्वार
लापरवाही बरतने पर होगा अधिकारियों के चरित्र प्रवर्ष्टि का आंकलन
कोटद्वार-लैंसडाउन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजित किया गया।तहसील दिवस में 64 शिकायतें आई फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना व अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।वही कुछ शिकायतों पर जांच कमेटी गठित करते हुए जल्द ही कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए।दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई सहित पेयजल निगम, स्वास्थ्य, पशुपालन कृषि, भूमि विवाद, पैमाइश कराने सहित अन्य विभागों की शिकायतें शामिल रही हैं।उन्हें 15 दिन के भीतर निस्तारीकरण करने तथा शिकायतों की कार्य प्रगति की रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भी देनी होगी लापरवाही करने वाले अधिकारियों के वार्षिक चरित्र प्रविष्टि का आंकलन किया जाएगा।विभाग के दौरान या डीपीआर गठन के दौरान ही यह देख लें कि आपकी योजना के कारण अगर किसी अन्य विभाग की कोई योजना प्रभावित हो रही है, तो इस संबंध में संबंधित विभाग के साथ चर्चा कर ली जाय, प्रभावित योजना के संबंध में सम्मूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली जाय, ग्राम सभा की बैठक कर ली जाय।