Uncategorized
राजा भरत के मंदिर में रखी चप्पल,थाने में दिया ज्ञापन जल्द कार्यवाही की मांग
कोटद्वार-राजा भरत की जन्मस्थली कण्वआश्रम जिसके नाम पर देश का नाम भारत रखा गया.. वही आज कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके
मंदिर के अंदर जूते चप्पलों व कूड़ा कचरा फेंक दिया
.. जिसने शहर में मानवता को शर्मसार कर दिया..इसी बात को लेकर स्थानीय लोग कोटद्वार कोतवाली पहुँचे ओर इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की. वही स्थानीय लोगो का कहना है कि चार दिनों से राजा भरत की प्रतिमा व मुख्य मंदिर पर जूते चप्पल रखे जा रहे है..इस प्रकार की जो भी असमाजिक तत्व घटना कर रहे है इन पर नियंत्रण रखा जाए..ओर कण्वाश्रम में स्थायी पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि जो भी असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है उनके खिलाफ जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।