Uncategorized
मानसून ने दी दस्तक लालढांग चिल्लरखाल मार्ग पर थमे पहिये
कोटद्वार-मानसून की बारिश के साथ ही लालढांग चिल्लरखाल पर आवाजाही पर ब्रेक लग चुका है….बारिश के बाद गदेरों में पानी आने से वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से यूपी के रास्ते ही वाहन की आवाजाही करनी होगी…
लंबे समय से लटके लालढांग-चिल्लरखाल प्रोजेक्ट में दो पुलों का निर्माण होना बाकी है, जिसके बन जाने के बाद बरसात में भी मार्ग से आवाजाही की जा सकेगी। वहीं मामले में विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने दावा किया कि सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है और अगले कुछ महीनों में मार्ग पर काम दोबारा शुरू किया जा सकेगा।