Uncategorized
मशहूर हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
कोटद्वार-कोटद्वार का मशहूर हिस्ट्रीशीटर मेहरबान सिंह रावत उर्फ मेहरू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई…जिसे पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है…वह 23 साल सितारगंज जेल में सजा काटने के बाद घर आया हुआ था.. परिजनों की ओर से मौत संदिग्ध बताने के बाद पुलिस ने बेस अस्पताल के दो डॉक्टरों के पैनल से उसका पोस्टमार्टम कराया.
बता दे -1999 में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी.. सितारगंज जेल में उसने करीब 23 साल तक सजा काटी..वह सात अप्रैल को सजा पूरी करने के बाद अपने निंबूचौड़ स्थित आवास पर पहुंचा था..
वही परिजनों ने बताया कि मेहरबान सजा पूरी होने के बाद अपने घर पर ही रहता था…रविवार रात को वह खाना खाकर सो गया था..रात करीब एक बजे उनकी पत्नी ने परिजनों को बताया कि मेहरबान सिंह ने जहर खा लिया है..उसकी हालत खराब होने पर परिजन उसे 108 की मदद से बेस होस्पिटल कोटद्वार लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…साथ ही मौत को संदिग्ध बताया.
वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेहरबान सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है..पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.