कोटद्वार
पेड़ लगाना ही नही बचाना भी हमारा उद्देश्य है-ऋतु खंडूरी
कोटद्वार-प्रदेश में पौधा रोपण के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए वृक्षारोपण हरियाली महोत्सव कार्यक्रम हरवर्ष मनाया जाता है..भारत सरकार द्वारा वन विहार योजना के तहत शहरों में भी पौधे लगाए जाएंगे…


वन विहार योजना की शुरुआत आज कोटद्वार से की गई… जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधामसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी पहुची…इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वन विहार बनाने के लिए कोटद्वार शहर को चुना गया है..क्योंकि पहाड़ो में तो पेड़ लगते ही है लेकिन डाबलबमेंट के नाम पर शहर छूट जाते है..वन विहार का कॉन्सेप्ट भारत सरकार ने दिया है जिसके तहत शहरों में भी पेड़ो को लगया जाएगा…साथ वनों का भी विकास किया जाएगा




