कोटद्वार
पनियाली गदेरा उफान पर,पुल के ऊपर से गुजर रहे पानी से पुल को खतरा
कोटद्वार-बरसात के मौसम में पनियाली गदेरा पूरे उफान पर रहता है वहां रहने वाले हर पल ख़ौफ़ के साये में बीतता है।गदेरे से सटे मकानों में रहने वालों का जानमाल का खतरा बना रहता है।
लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही देता है और बरसात से होनी वाली समस्याओं से निपटने का दावा करता रहता है।बारिश के शुरू होते ही प्रशासन के सारे दावे धराशायी हो जाते हैं ओर जनता परेशान ओर बेहाल होने लगती है।पनियाली गदेरे पर बने पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है।
पनियाली गदेरे का पानी पुल के ऊपर से होकर जा रहा है।कभी भी कोई घटना घट सकती है।पहले भी पनियाली गदेरा शहर में तबाही मचा चुका है।फिर भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाये जिससे किसी भी मुसीबत से बचा जा सके।