उत्तराखंड
देवी रोड पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप,1200 रुपये के काटे तीन चालान
कोटद्वार-कोटद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है..आज शाम लालबत्ती से लेकर देवी रोड तक सड़को पर सजाए हुए समान को नगर निगम की टीम ने जब्त किया और 1200 रुपये के तीन चालान भी काटे।
निगम की टीम को देवी रोड पर देख कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में अपना सामान दुकान में भरने लगे।जो समान दुकानों के बाहर रखा पाया गया उसको टीम निगम ले आई।भविष्य में भी इसी तरह अतिक्रमण हटाया जाता रहेगा।