उत्तराखंड
चिल्लरखाल मार्ग की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
कोटद्वार- विधानसभा चुनाव में कोटद्वार का सबसे अहम मुद्दा लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्माने लगी है….सरकार की ओर से जहां सड़क के पक्कीकरण का काम शुरू करा दिया गया है तो वहीं अब सड़क की गुणवत्ता पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं….पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने सड़क के निर्माण को राजनैतिक स्टंट बताया है…नेगी का आरोप है कि सिर्फ राजनेतिक फायदा लेने के चक्कर मे सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है जबकि सड़क की ना तो गुणवत्ता अच्छी है और ना ही सड़क की चौड़ाई पूरी है…नेगी का आरोप है कि चुनावी फायदा लेने के लिए वन मंत्री खानापूर्ती के लिए सड़क निर्माण करा रहे हैं।