Uncategorized
चिल्ड्रन पार्क की दयनीय स्थिति
कोटद्वार-पूर्व वन मन्त्री डॉ हरक सिंह रावत के कार्यकाल मे कोटद्वार मे बना चिल्ड्रन पार्क डेढ़ साल पहले सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया था।जिससे पार्क को खूबसूरत बनाया जा सके और वहाँ पर बुजुर्ग बैठने ओर बच्चों के खेलने के लिए झूलों की व्यवस्था हो इसके लिए लाखो रूपये भी खर्च किये गए थें।
लेकिन कुछ दिन बीतने पर ही पार्क जर्जर हालात मे पहुंचने लगा था।वर्तमान समय में पार्क की स्थिति बेहाल हो चुकी है।पार्क का रखरखाव ना होने की वजह से पार्क मे जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है साथ ही गंदा पानी तक जमा हो रखा है.
ओर जो टाइल्स पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए लाई गई थी वो भी टूटी पड़ी हुई है साथ ही बच्चों के खेलने के झूले भी टूट चुके है.
आपको बता दे की ये पार्क लैंसडौन वन प्रभाग के क्षेत्र मे आता है जो की इसके रखरखाव का कार्य भी करता है
ज़ब इस बारे में लैंसडौन के डीएफओ अमरीश कुमार से बात की तो उन्होंने ये कह कर टाल दिया कि पहले ये पार्क कालागढ़ डिवीजन में आता था इस लिए इसमें कुछ कार्य नही कराया गया है…साथ ही कहा कि जब हमारे पास बजट आएगा देख रेख के लिए माली की व्यवस्था कर दी जाएगी…