Uncategorized
कूड़ेदान तोड़कर दुकान बनवा रहा निगम,वाल्मीकि समाज ने किया विरोध
कोटद्वार के आम पड़ाव में दुकान बनाने को लेकर बाल्मीकि बस्ती के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करी और निगम के मनमानी पर रोष प्रकट किया उनका कहना है
शहर में और भी जगह खाली पड़ी है जहां पर निगम दुकाने बनवा सकता है निगम पहले कूड़े को डालने की कही और व्यवस्था बनवाये और उसके बाद दुकाने बनाएं।उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है।उन्होंने कहा निगम से 62 बीघा जमीन तो खाली करवाई नही जा रही है आमजनमानस को परेशान किया जा रहा है।मेयर पर भी सवाल उठाए की वह कभी इधर देखने तक नही आती हैं।