Uncategorized
अध्यक्ष शरत गुप्ता ने कहा जल्द होंगे वैश्य समाज के चुनाव
कोटद्वार-वैश्य समाज किसी पहचान का मोहताज नहीं है महाराजा अग्रसेन के हम वंशज हैं और उनकी धरोहरों को संभाल कर रखना और उनके बताए रास्ते पर चलना हमारा कर्तव्य है।कोटद्वार में वैश्य समाज की किसी समय पर तूती बोलती थी लेकिन कुछ समय से यह पूरी तरह से तितर-बितर हो चुका है और कहीं ना कहीं ऐसा लगता है जैसे राजनीति की चपेट में आकर यह समाज बिखर गया हो।
3 साल बीत जाने पर वैश्य समाज के अध्यक्ष से चुनाव की प्रक्रिया करवाए जाने की लगातार मांग की जा रही है जोकि महामंत्री नहीं मानते कह कर टाल दी जा रही है।समाज को एकजुट करने में हमारे बुजुर्गों ने काफी मेहनत करी है। खासकर महिलाओं को जोड़ने में हमारी आदरणीया सीता गुप्ता का विशेष योगदान है।
महिला अध्यक्ष को जिस तरह से बनाया गया उससे यही प्रतीत हुआ कि वैश्य समाज शायद कांग्रेस पार्टी बनकर रह गया है या ये कहे कि अध्यक्ष पर समय की कमी के कारण संगठित करने में नाकाम रहे।जिसको एक बार फिर संगठित करने की आवश्यकता है उसके लिए सही मार्गदर्शन ओर मजबूत हाथों की आवश्यकता है।वहीं अध्यक्ष शरत गुप्ता ने बताया कि जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया करवा दी जाएगी।