Connect with us

उत्तराखंड

कोड़िया पर चल रहा सट्टा,100 में दस के फेर में फंस रहे युवा

कोटद्वार-कोटद्वार के कोड़िया इलाके में सट्टा माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं।100 रुपये लगाकर 10,000 रुपये जीतने का लालच देकर ये माफिया लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। इस लालच में फंसकर कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं…और बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं।

Ad

सट्टा माफिया बेहद शातिर तरीके से काम कर रहे हैं।वे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार इनके जाल में आसानी से फंस जाते हैं।

पुलिस की कार्यवाही और माफियाओं की चालाकी

स्थानीय पुलिस ने पहले भी सट्टा माफियाओं पर कई बार कार्रवाई की है।हालांकि कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ये माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं…और अपने गोरखधंधे को चालू कर देते हैं।

लोगों की बर्बादी का बढ़ता सिलसिला…

सट्टा के इस लालच में न केवल लोग अपनी बचत गंवा रहे हैं, बल्कि कई परिवार कर्ज में डूब रहे हैं। ये खेल खासतौर पर युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहा है…जिससे सामाजिक और आर्थिक नुकसान बढ़ रहा है।

वही एएसपी का कहना है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाती रही है और जहाँ से भी शिकायत मिलती है उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड