Connect with us

Uncategorized

मैक्स वाले सवारियों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़, आरटीओ व यातायात पुलिस क्या हादसे के बाद जागेगी ?

पौड़ी गढ़वाल-पहाड़ों पर सफर करना पहले ही जान जोखिम में डालने वाली बात है।उस पर मैक्स वाले ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।सेंधीखाल ओर ढोडीयाल मार्ग पर चलने वाली इस मैक्स की छत पर बैठी सवारियों से अंदाजा लगा सकते हैं…कि मैक्स वाला किस तरह इन लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहा है।

गाड़ी मालिक की लापरवाही का खामियाजा इन सवारियों को भुगतना पड़ सकता है…कहीं ना कहीं ऐसे खतरनाक सफर को करने के लिए सवारिया भी जिम्मेदार होती हैं।

ये कोटद्वार की एक तस्वीर

पहाड़ों पर जाने के लिए एक निश्चित समय तक गाड़ियां मिलती है देर हो जाने पर पहाड़ों से आई सवारियों को वापसी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिस तरह से मैक्स वाला छत पर बैठा कर ले जा रहा है कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

वही एआरटीओ और पुलिस आंखें मूंदकर बैठी है।एआरटीओ चालान करने के लाख दावे करती रहे लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है।

More in Uncategorized

Trending News