Connect with us

Uncategorized

गिवई स्रोत की जनता से ऐसा क्या कहा विधानसभा अध्यक्ष ने,जिस पर भड़के गए वहां के निवासी

कोटद्वार-कोटद्वार के गिवाई स्रोत में पुल के कारण जल भराव होने से वहां के लोग काफी परेशान और जनप्रतिनिधियों पर भड़कते हुए नजर आए।उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि यहां पर आकर सिर्फ फोटो खिंचवा कर चले जा रहे हैं उसके बाद कोई मुड़कर भी नहीं देख रहा है।वहीं उन्होंने कहा कि विधायक रितु खंडूरी यहां पर आई थी

लेकिन उन्होंने *आपदा है मैं क्या कर सकती हूं कहकर चली गई * जब वोट मांगने आती है तब इस तरह की बातें क्यों नहीं करती हैं।उस समय तो बड़े-बड़े दावे करके चले जाते हैं और जब आम जनता मुसीबत में होती है उन्हें छोड़कर भाग खड़े होते हैं। वही मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने स्थिति का जायजा लेते हुए वहां पर उनका भरोसा दिलाया कि हर संभव आपकी सहायता की जाएगी और जेसीबी की व्यवस्था करवा दी गई है।निगम के द्वारा जेसीबी भेजे जाने से वहां रहने वालों ने राहत की सांस ली और नगर निगम के आयुक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा अभी तक सब की तरफ से आश्वासन भी नहीं मिल रहे थे और आपके द्वारा मौके पर आकर जेसीबी लगवा दी है यहां तक कि हमारी पार्षद मीनाक्षी कोटनाला एक बार भी मौके पर नही आई हैं।

More in Uncategorized

Trending News