Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार के झंडा चौक पर ट्रक अनियंत्रित होकर घुसा रम्मी भाटिया की दुकान में ,कूलर आया ट्रक के नीचे

कोटद्वार-कोटद्वार के झंडा चौक पर एक व्यापारी की दुकान में अनियंत्रित होकर सरकारी राशन से भरा ट्रक घुस गया।राशन के गोदाम में लेकर जा रहा था उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुकान में घुस गया।झंडा चौक पर स्थित रम्मी भाटिया की दुकान में ट्रक घुस जाने से वहां पर अफरा तफरी मच गई।गनीमत रही दुकान के मालिक को कुछ नहीं हुआ।

दुकान के बाहर रोजाना एक मोची बैठता है आज वह नहीं था।ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।दुकान के बाहर बिजली के खंभे से जा टकराया।जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।दुकान के मालिक का कहना है लगभग 50 से 60 हजार का नुकसान हुआ है।कूलर पूरी तरह से चकनाचूर हो गए।

More in Uncategorized