उत्तराखंड
बीरोंखाल में खाई में गिरी जीप,जीप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत
बीरोंखाल/कोटद्वार-थलीसैंण इलाके में बंदरकोट बीरोंखाल के पास सड़क हादसा हुआ है….हादसे में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा….हादसे में गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई ….वहीं वाहन में चार स्कूली बच्चों ने भी लिफ्ट ली थी,
जो इस हादसे जिनमें घायल हो गए हैं….एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे रामनगर रेफर कर दिया गया है….वहीं मौके पर पहुँची पुलिस और sdrf की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला….