उत्तराखंड
जीएमओयू की हड़ताल समाप्त,एक माह बाद होंगे चुनाव
कोटद्वार-कोटद्वार में GMOU बस स्टैंड पर गाड़ी मालिकों ने अध्यक्ष की तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी जी। गाड़ी मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज पौड़ी, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ और रामनगर से भी सैकड़ों गाड़ी मालिक शामिल हुए। हंगामा बढ़ता देख एसडीएम सोहन सिंह सैनी और सीओ विभव सैनी भी मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद बाजार चौकी में अधिकारियों ने दोनो पक्षों को बैठाकर निर्णय लिया कि एक महीने बाद gmou के चुनाव कराए जायेंगे, जिन सदस्यों की सदस्यता रद्द की गई उनकी सदस्यता बहाल की जाएगी। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि चुनाव से पहले पूरी तरह जांच करते हुए प्रशासन की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए जायेंगे। इस निर्णय से दोनो पक्षों की सहमति के बाद सभी गाड़ी मालिक और ड्राइवर काम पर लौट आए। जिसके बाद gmou की बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई है।