उत्तराखंड
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एसडीआरएफ की टीम ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण
कोटद्वार- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ०पी०द०ब०हि०राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एस०डी०आर०एफ०(राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम द्वारा एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा एवं सी०पी०आर० प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) डी०एस०नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया…साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ” इस प्रकार के प्रशिक्षण युवाओं को आपात स्थिति में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं और यह जीवन रक्षक तकनीको के प्रति जागरूकता का सशक्त माध्यम है।”

महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका प्रोफेसर बसंतिका कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य विषयक जागरूकता ही स्वस्थ समाज की आधारशिला है। यह प्रशिक्षण नए केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी उत्पन्न करता है। रेड क्रॉस संयोजिका डॉ० मीनाक्षी वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के जीवन रक्षक कौशल को सशक्त बनाने हेतु कार्य कर रही है। रेड क्रॉस सहसंयोजिका डॉ० अंशिका बंसल ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों में सेवा सजगता और संवेदनशीलता जैसे मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करता है।कार्यक्रम का संचालन डॉ०बिशन लाल ने किया।
एस०डी०आर०एफ० की टीम ने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की मूलभूत जानकारी दी एवं सी०पी०आर० की विधि का प्रदर्शन किया।टीम के द्वारा जहर खाने पर, हड्डी टूटने पर एवं सांप के काटने जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ० अब्दुल वहाब ने प्राचार्य सर, सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण हमारे विद्यार्थियों को न केवल व्यवहारिक ज्ञान देते हैं, बल्कि आपदा के समय तैयार रहने हेतु प्रेरित भी करते हैं। हम एस०डी०आर०एफ० टीम का प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉ जूनिश कुमार, डॉ संदीप कुमार,डॉ सरिता चौहान,डॉ चंद्रप्रभा भारती, डॉ प्रमोद डॉ हीरा सिंह, रेड क्रॉस स्वयं सेवकों तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।




