Connect with us

Uncategorized

दीपावली पर तीन दिनों के लिए किया पुलिस ने रूट डायवर्ट का प्लान

कोटद्वार-दीपावली पर्व के परिपेक्ष्य में जनता के सम्भ्रान्त व्यक्तियों/ व्यापार मण्डल के पदाधिकारी / बस- टैक्सी स्टैण्ड के पदाधिकारी व अन्य लोगों की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें आगामी दीपावली त्यौहारी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आपसी विचार-विमर्श किया गया व दिनांक 10-11-2023 से 13-11-2023 तक दीपावली के त्यौहार पर कोटद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को देखते हुये शहर का डायवर्जन प्लान निम्न प्रकार तैयार किया जाता है:-

1- कौड़िया की तरफ से दुगड्डा की ओर जाने वाले भारी वाहन बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे, जो घराट रोड व डिग्री कॉलेज रोड से होते हुए जायेंगे ।

2- कौडिया की तरफ से शहर में प्रवेश करने वाले सभी बड़े वाहन अत्यधिक भीड़ होने की दशा में बालासौड़ तिराहे से आगे नहीं आने दिये जायेगे ।

3- यदि नजीबाबाद चौक पर यातायात का अधिक दबाव होता है तो ऐसी स्थिति में सभी UP रोडवेज बसो को कौड़िया पर ही रोक दिया जायेगा ।

4- पौड़ी मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज वाली रोड की तरफ ही डायवर्ट किया जायेगा, हल्के वाहनों जैसे कार, मो० सा०, स्कूटर इत्यादि को शहर की तरफ भेजकर पुराना RTO तिराहा से पटेल मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

5- गाडीघाट से आने वाले वाहन बस अड्डे की तरफ भी जा सकेंगे।

6- यातायात का दबाव बढ़ने पर रूट डायवर्ट में जो जनता के हित में हो तथा उन्हें किसी भी प्रकार के आवागमन की समस्या न हो आदि परिस्थितियों को देखकर अतिरिक्त बदलाव भी किया जा सकता है।

More in Uncategorized

Trending News