उत्तराखंड
शहर में कूड़ा करकट फेंकने वालों पर निगम की होगी पैनी नजर,25 जगह पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे,लगेगा जुर्माना
कोटद्वार-कोटद्वार शहर को गंदा करने वालों पर निगम की तीसरी आँख पैनी नजर रखेगी।जी हां,कोटद्वार शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए निगम के द्वारा 25 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।जो कि निगम की निगरानी में रहेंगे।कोटद्वार नगर निगम में लोग जगह जगह कूड़ा करकट फेंक देते हैं जिसकी वजह से शहर में गंदगी और नालियां चौक हो जाती है। कैमरे लग जाने से जिसके द्वारा कचरा फेंका जाएगा उस पर निगम जुर्माना वसूल करेगा।
कैमरे लगने के लिए 25 चिन्हित जगह
कैमरे लगाने के लिए शहर में 25 जगह चिन्हित की गई है।चर्च के पीछे,गाडीघाट तिराहा,राजेन्द्र शिवाली के घर के सामने,टेलीफोन एक्सचेंज के सामने,डॉ० खट्टर के सामने,गुरूनानक वेडिंग प्वाईट के सामने,हाईडिल रोड में सार्वजनिक शौचालय के सामने,ईजी डे के सामने,बहरानी के सामने,शिवालिक नगर के सामने,कौडिया में गब्बर सिंह कैम्प के सामने,बालासौड तिराहा,गौनियाल मार्केट,
आर्मी कैन्टीन के गेट के सामने,मीट मार्केट तिराहा,हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा मार्ग,मालवीय उद्यान पूर्वी में 2, बुद्वापार्क में 3 व बारात घर पार्किंग में 3 स्थानों पर लगेंगे।