Connect with us

उत्तराखंड

रेलवे स्टेशन पर प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था के स्लम शिक्षा केंद्र के छात्रों ने “नशा मुक्त हो”नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को किया जागरूक

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी उत्तराखंड के साथ प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे स्लम शिक्षा केंद्र के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में यात्रियों को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के बच्चों के साथ संस्था के निदेशक अमित सैमुअल, शिक्षिका सुशीला चार्ल्स, जीआरपी उत्तराखंड से रजनी नौटियाल और समस्त स्टाफ शामिल रहे।

इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं और समुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में शिक्षित करना और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित करना है।नशा मुक्त भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों के तहत, सरकारी और गैर-सरकारी संगठन नशे की लत से निपटने के लिए उपचार, पुनर्वास और जागरूकता कार्यक्रम प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

More in उत्तराखंड

Trending News