उत्तराखंड
कोटद्वार: मालवीय उद्यान में भव्य श्रद्धा के साथ मनाया गया श्याम बाबा का जन्मोत्सव
कोटद्वार। कोटद्वार के मालवीय उद्यान में श्याम बाबा का भव्य जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे पार्क में भक्ति व श्रद्धा का माहौल नजर आया। श्याम नाम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगल पाठ और कलश पूजन के साथ हुई। इसके बाद भजन मंडलियों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। शाम होते-होते सैकड़ों श्रद्धालु आरती में शामिल हुए और श्याम बाबा से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंडल के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्मोत्सव को सामाजिक समरसता और सेवा भाव के साथ मनाया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश देते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
