उत्तराखंड
आपदा में अहम भूमिका निभाती है एसडीआरएफ, सूचना मिलते ही पहुँच जाती है रेस्क्यू करने

कोटद्वार-कोटद्वार में आपदा से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मॉड पर रहती है ओर तैयारियां भी पूरी रहती हैं।जी हां हम बात कर रहे हैं एसडीआरएफ की,जो आपदा में पुलिस महकमे की एक शाखा एसडीआरएफ सबसे अहम भूमिका निभाती है।बरसात में दुर्घनाएं भी बड़ जाती हैं कभी गाड़ी गिरने की सूचना और कभी नदी में किसी के डूबने की जानकारी आती रहती है।ऐसे में एसडीआरएफ का पूरा सहयोग मिलता है और सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू करने के लिए निकल पड़ती है।कभी कभी ऐसी रेस्क्यू करना काफी चुनौती पूर्ण होता है कि कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिलती है।

वर्तमान में एसडीआरएफ की 1 यूनिट में कोटद्वार में मौजूद है।उन्होंने अपने नम्बर भी जारी किए हुए हैं।112 पर भी कॉल कर सकते हैं।
वही एएसपी ने बताया कि बरसात का मौसम बहुत संवेदनशील होता है।ऐसे में हमारी एसडीआरएफ,फायर की टीम भी पूरी तरह तैयार रहती है।जैसे ही हमें सूचना मिलती है हमारी टीम जल्द से जल्द मौके पर पहुँच जाती है।आम जनता से अपील करने चाहता हूँ बरसात में नदी नालो की तरफ न जाये।जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।




