उत्तराखंड
कोटद्वार में भव्य रूप से आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम, मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी
कोटद्वार: विद्या भारती से संबद्ध हेमन दास सरस्वती शिशु मंदिर, जानकी नगर में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम बड़े उत्साह और धार्मिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, विक्रम संवत 2082 के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षा जगत से जुड़े विशिष्ट लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष, काशीरामपुर तल्ला की पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेविका सुनीता देवी, तथा मुख्य वक्ता और राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी की समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष तनु मित्तल जी उपस्थित रहीं। अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट जनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।भारत विकास परिषद की संस्कार प्रमुख मीनाक्षी शर्मा ने महिलाओं के उत्थान और उनके सामाजिक योगदान पर अपने विचार रखे। वहीं सक्रिय पत्रकार अंजना गोयल द्वारा मातृशक्ति संगम पर रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया…जिसमें प्रतिभागी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक उत्तर देकर माहौल जीवंत कर दिया।कार्यक्रम के दौरान देश के लिए शहीद हुए गौतम सिंह की माता जी और स्वतंत्रता सेनानी शुभांगा पुंडीर जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भाजपा सुखरो महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता भारद्वाज ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।मुख्य वक्ता तनु मित्तल ने परिवार कुटुंब प्रबोधन विषय पर प्रभावशाली संबोधन देते हुए बताया कि मातृशक्ति किस प्रकार परिवार को संस्कारित, संगठित और मजबूत बनाए रख सकती है। कार्यक्रम में पार्षद नीरू बाला खंतवाल ने भी उपस्थित महिलाओं को नारी सशक्तिकरण का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर कई मातृशक्तियां पारंपरिक उत्तराखंडी वेशभूषा में शामिल हुईं…जिससे कार्यक्रम की सांस्कृतिक छटा और भी निखर गई।अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों एवं मातृशक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
