उत्तराखंड
लैंसडाउन के ढोंटियाल क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गिरी मैक्स ,तीन घायल 1 की मौत
कोटद्वार- लैंसडाउन के ढोंटियाल क्षेत्र में कल शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जब एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई… इस दुर्घटना में वाहन में सवार 72 वर्षीय पान सिंह नाम के जगरी की मौके पर मौत हो गई…जबकि तीन लोग घायल हो गए.।

।। गाड़ी में सवार परिवार द्वारी गांव से पूजन के लिए हरिद्वार जा रहा था, इस बीच हादसा हो गया….सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक समेत पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर बेस अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

