Connect with us

उत्तराखंड

पौड़ी में हुई कोटद्वार के बेस अस्पताल स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं की समीक्षा बैठक,जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

Ad

कोटद्वार/पौड़ी-कोटद्वार में चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, स्वच्छता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को आवारा पशुओं की समस्या को हल करने और हाइजीन एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने इमरजेंसी जांच हेतु पैथोलॉजी लैब पूरे समय खुली रखने के लिए कहा।

डॉक्टरों की कैंप ड्यूटी के संबंध में निर्देश दिए गए कि सूचना एक सप्ताह पहले नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए। बिल काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने के निर्देश भी दिए गए। अस्पताल में मशीनों की एएमसी सुनिश्चित करने और आवश्यक उपकरणों की मरम्मत व खरीद हेतु कोटेशन तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस गैराज और पोस्टमार्टम हाउस के शीघ्र जीर्णोद्धार पर भी जोर दिया। 2.5 लाख रुपये से अधिक के व्यय प्रस्तावों के लिए एसीएमओ की समिति में शामिल होने की व्यवस्था की गई।

बैठक में चिकित्सकों की पूर्ण उपस्थिति, ऑक्सीजन सप्लाई लाइन, जंबो सिलेंडर, कैनोग्राफी मशीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की पुष्टि की गई। इसके अलावा, सीसीटीवी, इंटरकॉम सिस्टम और बायोमेट्रिक मशीन की मरम्मत/स्थापना के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए।

अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News